Loud Voice against hate from Deoband

Loud Voice against hate from Deoband
Religious leaders from all communities gather in Jamiat Sadhbavna Manch to take a pledge for unity.

Deoband: 29 October: Sadbhavna Sansad was organized in Deoband under Jamiat Sadbhavna Manch in which religious leaders and chief guests from all religions participated and spoke loudly for peace, unity and brotherhood among all sections of the community. On this occasion, leaders from the Islamic seminary Darul Uloom Deoband, Jamiat Ulama-i-Hind and Matirpur Bala Sundari Devi Trust President Satyendra Sharma, Ashok Gupta, Vinod Prakash Gupta etc. participated.
On this occasion, Maulana Hakeemuddin Qasmi, General Secretary of Jamiat Ulama-i-Hind said that Deoband has always given the message of unity, peace and harmony and once again the voice has been raised from here with the same spirit which will be heard all over the country. During this, he told that a committee of 12 people has been formed by the Saharanpur unit of Jamiat, which includes 6 Muslims and 6 non-Muslims, who will work to bridge the gap between the two communities. He said that Jamiat Ulama-i-Hind is organizing a thousand Sadbhavna Sansads all across the country under the patronage of its President Maulana Mahmood Madani.
Appreciating the efforts of Jamiat Ulmai-i-Hind, Pandit Satyendra Sharma, President of Maatripur Bala Sundari Devi Temple Trust said that the Jamiat is working to unite the country and streng then peace and brotherhood. It has been commendable, only such programs can bridge the gap and unite the people.
Maulana Siddikuullah Chaudhary, West Bengal State President of Jamiat Ulama-i-Hind said that Deoband and Jamiat have always played a major role in strengthening brotherhood and unity. The responsibilities now lie on both communities for the betterment of the country.
Maulana Salman Bijnori Vice President of Jamiat Ulama-i-Hind said that it is very important to strengthen secularism. Some people make efforts to eradicate it but the country's majority will not allow this to happen.
SP Dehat Suraj Rai said that a brotherhood message is necessary, he said that such programs should be organized from time to time so that the hate taking place in society can be cured and the traditional culture of the country can be kept alive.
Maulana Mohammad Madani, General Secretary of Jamiat Ulama Uttar Pradesh said that all Hindu Muslims should work for the strengthening of peace and brotherhood in the country and from this historic land of Deoband, we are committed to doing so.
Apart from this, those who gave speech on this occasion include Vinod Prakash Gupta, Dr. Pradeep Verma, Deepak Raj Singhal, Ashok Gupta, Dr. DK Jain, Seth, Kuldeep Kumar, Chandan Singh Rana, Vinod Prakash Gupta, Dr. Pradeep Verma, District President Maulana Zahoor Ahmed Qasmi, Convenor Parvinder Kumar and Zaheen Ahmed, Parvinder Kumar.

On this occasion, Jamiat Ulama Hind District Secretary Maulana Ibrahim Qasmi, Muslim Fund Trust Deoband manager Suhail Siddiqui, Maulana Shamshir Qasmi, Mufti Arif Qasmi, Qari Zubair Ahmed Qasmi, Najam Usmani and a large number of people from both the religions attended.

 

देवबंद में आयोजित सद्भावना संसद से देश को तोड़ने वाली ताक़तों को करारा जवाब।
सभी धर्मों से जुड़े धर्मगुरुओं ने भाईचारे का संकल्प लिया।

देवबंद: २९ अक्टूबर : जमीयत सद्भावना मंच के तहत देवबंद में सद्भावना संसद का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्मों से जुड़े धर्मगुरुओं और मुख्य अतिथियों ने भाग लेकर देश में अमन एकता और भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर दारुल उलूम देवबंद, जमीअत उलमा ए हिन्द और मतीरपुर बाला सुंदरी देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा, अशोक गुप्ता, विनोद प्रकाश गुप्ता आदि शरीक हुए. इस संसद में जमीअत उलमा ए हिन्द के उपाध्यक्ष मौलाना सलमान बिजनौरी उस्ताद दारुल उलूम देवबंद मुख्या अतिथि थे.
इस अवसर पर जमीअत उलमा ए हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा कि देवबंद ने हमेशा एकता अमन और शांति का पैगाम दिया है और एक बार फिर यहां से उसी जज्बे के साथ आवाज बुलंद की गई है जिसे पूरे देश में सुना जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि जमीअत की सहारनपुर यूनिट द्वारा 12 लोगों की कमेटी का गठन किया गया है जिसमें 6 मुस्लिम और 6 गैर मुस्लिमों को शामिल किया गया है जो मौजूदा नफरत के दौर को खत्म करने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जमीअत उलमा ए हिंद अपने अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी की सरपरस्ती में पूरे देश में एक हजार सद्भावना संसद का आयोजन कर रही है और उसी के तहत आज का देवबंद का यह कार्यक्रम था, अब तक मुल्क भर में १७५ से ज़ियादा सांसदों के आयोजन हो चुका हैं ।
मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सत्येंद्र शर्मा ने जमीअत उलमाइ ए हिंद की सद्भावना कोशिशों की सराहना करते हुए कहा कि जमीअत देश को एक लड़ी में पिरोने के लिए और देश के अमन शांति और भाईचारे को मजबूत करने के लिए जो काम कर रही है वह काबिले तारीफ है इस तरह के प्रोग्राम से ही दूरियां खत्म हो सकती हैं और इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए यह एक बेहतरीन संदेश है।

जमीअत उलमा ए हिंद के पश्चिमी बंगाल प्रदेश अध्यक्ष मौलाना सिद्दिकुउल्लाह चौधरी ने मौजूदा हालात को तश्वीशनाक नाक बताते हुए कहा कि भाईचारे और एकता को मजबूत बनाने में देवबंद और जमीअत ने हमेशा मुख्य भूमिका निभाई है अब एक बार फिर जमीअत की बड़ी जिम्मेदारी है कि वह देश और दुनिया में अमन शांति की स्थापना के लिए अपना वही रोल अदा करे। उन्होंने कहा कि इस्लाम ने इंसानियत, भाई चारे और बराबरी को बड़ी अहमियत दी है, इस्लाम ने हमेशा इंसानियत का संदेश दिया है और पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने पूरी इंसानियत के लिए काम किया है।
मौलाना सलमान बिजनौरी उपाध्यक्ष जमीअत उलमा ए हिन्द ने कहा कि आज के दौर में सेकुलरिज्म को मज़बूत करना बहुत ज़रूरी है, कुछ लोग इस को मिटाना चाहते हैं लेकिन देश की मेजोरिटी ऐसा नहीं होने देगी.
एसपी देहात सूरज राय ने कहा कि सद्भावना संदेश जरूरी है, उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोग्रामों का समय-समय पर आयोजन होना चाहिए ताकि समाज के बीच में फैल रही दूरियों को खत्म किया जा सके और देश की परंपरागत संस्कृति को जिंदा रखा जा सके।

जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के महासचि मौलाना मोहम्मद मदनी ने कहा कि सभी हिंदू मुसलमानों को देश में अमन भाईचारे की मजबूती के लिए काम करना चाहिए और देवबंद की इस ऐतिहासिक धरती से हमें देश की एकता को मजबूत करने का संदेश देना चाहिए।

एसडीएम संजीव कुमार और सीओ रामकरण सिंह ने कहा कि देवबंद ने हमेशा देश की गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत करने का काम किया है और यहां की आवाज को पूरी दुनिया में सुना जाता है यह एक बेहतरीन कोशिश है जिससे समाज के अंदर फैली दूरियां खत्म होगी और एक अच्छा संदेश जाएगा।


वही विनोद प्रकाश गुप्ता, डॉक्टर प्रदीप वर्मा, दीपक राज सिंघल, अशोक गुप्ता, डॉ. डीके जैन, सेठ कल कुलदीप कुमार, चंदन सिंह राणा, विनोद प्रकाश गुप्ता, डॉ. प्रदीप वर्मा आदि आदि ने अपने संबोधन के दौरान देश में अमन शांति और भाईचारे को समय की जरूरत बताया और जमीअत उलमा ए हिंद की सद्भावना संसद की सराहना करते हुए कहा कि देवबंद ने हमेशा पूरी दुनिया में धर्म और शिक्षा के साथ-साथ अमन और भाईचारे का संदेश दिया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं जिला अध्यक्ष मौलाना जहूर अहमद कासमी, संयोजक परविंदर कुमार और जहीन अहमद ने कहा कि जमीअत ने हमेशा देश को मजबूत करने के लिए सद्भावना का संदेश दिया है। परविंदर कुमार और जहीन अहमद ने सभी मेहमानों का आभार जताया। मौलाना सलमान बिजनौरी की दुआ पर कार्यक्रम समाप्त हुआ।

इस अवसर पर जमीअत उलमा हिंद के जिला सचिव मौलाना इब्राहिम कासमी, मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद के मैनेजर सुहैल सिद्दिकी, मौलाना शमशीर कासमी, मुफ्ती आरिफ कासमी, कारी जुबेर अहमद कासमी, नजम उस्मानी सहित बड़ी संख्या में दोनों धर्मों के लोग शामिल हुए। बताते चलें के मुल्क के दूसरे भागों में आज सद्भावना संसद के प्रोग्राम आयोजित होर हैं।

 

Oct. 29, 2022


Related Press Releases